Jac result 2018: झारखंड बोर्ड इंटर के नतीजे 7 जून को होंगे घोषित, वहीं मैट्रिक के नतीजे 8 या 9 जून को, चेक कर सकेंगे
![]() |
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jac) इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट सात जून को जारी किया जाएगा। वहीं, मैट्रिक का परिणाम आठ-नौ जून को निकलेगा। जैक ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। टॉप 10-20 आने वाले छात्र-छात्राओं की कॉपियों में आए अंक की री-टोटलिंग की जा रही है।
जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट फाइनल हो चुका है। छह से नौ जून के बीच नतीजे जारी होंगे। वहीं जून के के तीसरे सप्ताह में इंटर आर्टस का रिजल्ट जारी होगा।
इस बार मैट्रिक और इंटर में 1490 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी।

1 Comments
DU Cut off 2018: Delhi University(DU) will release du cut off on 19th June 2018 for the academic year 2018-19. This year, DU will conduct CutOff Lists in five(5) stages/rounds
ReplyDelete